Monday, 25 April 2022

शिक्षक लॉग इन द्वारा मोबाइल से rskmp portal पर Class 5th - 8th Project Work Marks Entry कैसे करें?


New Update _ अब सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (Co-Curricular Activities) की ग्रेड सेलेक्ट / एंट्री का आप्शन ओपन हो गया है। 

जानिए ग्रेड निर्धारण (A+, A, B+, B, C+, C, D, F) - कितने अंकों पर क्या ग्रेड होगी? तथा ग्रेड एंट्री की लिंक आगे दी गई है. 

rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देश अनुसार इस वर्ष कक्षा 5 वी एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी, इसके अंतर्गत वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि मूल्याङ्कन केंद्र अधिकारी द्वारा तथा प्रोजेक्ट वर्क तथा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के अंकों की प्रविष्टि शिक्षक लॉग इन द्वारा की जाना है. 

Mobile के माध्यम से कक्षा 5 वी - 8 वी Project Work Marks Entry  

यदि आप मोबाइल के माध्यम से प्रोजेक्ट अंक इंट्री करना चाहते हैं और Project Marks Entry आप्शन मोबाइल पर ओपन नहीं हो रहा है, तो इसके लिए एक ट्रिक इस पोस्ट में आगे दी गई है. मोबाइल के माध्यम से प्रोजेक्ट अंक इंट्री का तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

💥  नवोदय विद्यालय प्रवेश पत्र जारी

RSK MP Portal पर कक्षा 5th एवं 8th Project Marks Entry का Option Open हो गया है. यह सुविधा शाला प्रभारी शिक्षक लॉग इन पर भी उपलब्ध है. RSK MP Portal पर लॉग इन के बाद 5-8 Annual Exam आप्शन को क्लिक करने पर नीचे दिए चित्र अनुसार आप्शन आयेंगे, जिसमें Internal Marks Entry के अंतर्गत आने वाले आप्शन Project Work पर क्लिक करना है. 

rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?
Project Marks Entry Page पर स्कूल का DISE Code दर्ज कर कक्षा सेलेक्ट कर Show पर क्लिक करने पर Students List Open हो जाएगी. यहाँ विद्यार्थी के प्रवेश पंजी क्रमांक (स्कॉलर नम्बर) के साथ प्रोजेक्ट अंक दर्ज कर Verify & Submit पर क्लिक करने पर अंक Save हो जायेंगे.
rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?

Today's Latest Posts by - mamaji - e4you.in