Monday, 25 April 2022

12th के तुरंत बाद Tech Job शुरू करे, आज ही HCL TechBee Program में प्रवेश लें!

HCL TechBee Program – Maths विषय से Class 12th उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए IT क्षेत्र में Career बनाने का सुनहरा अवसर

जानिए HCL TechBee प्रोग्राम के संबंध में
12 वी कक्षा के तुरंत बाद Tech Job शुरू करे, आज ही HCL TechBee Program में प्रवेश लें!

HCL TechBee Program क्या है ?

TechBee 12वीं कक्षा के उन छात्र-छात्राओं के लिए एक Early Career Program है जो Technology में अपना करियर बनाना चाहते है

HCL द्वारा गणित विषय में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आई.टी. के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में "HCL TechBee" नाम से Early Career प्रोग्राम प्रारंभ किया है। इस प्रोग्राम की विशेषता है कि HCL TechBee का एक वर्षीय कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात HCL द्वारा IT से सम्बन्धित क्षेत्र में जॉब ऑफर किया जाएगा। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है

1. कार्यक्रम में आवेदन करने की पात्रता :- गणित अथवा वाणिज्यिक गणित विषय के साथ योग्यताधारी विद्यार्थी पात्र होंगे -

  • वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
  • वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित (60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है)। 
  • गणित विषय में भी 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

2. HCL TechBee पाठयक्रम पूर्ण करने के पश्चात् कॅरियर तथा उच्च शिक्षा संबंधी जानकारी :- HCL TechBee कार्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के पश्चात –

  • HCL में फुल टाइम नौकरी का अवसर प्राप्त होगा।
  • HCL में नौकरी के दौरान BITS पिलानी, Amity और SASTRA युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, जिसका आंशिक भुगतान HCL द्वारा किया जाएगा।

HCL TechBee Program क्या है ?

TechBee 12वीं कक्षा के उन छात्र-छात्राओं के लिए एक Early Career Program है जो Technology में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

TechBee Program में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद HCL में फुल-टाइम नौकरी मिलेगी 

HCL TechBee Program के दो भाग हैं - 

  • Classroom training and Internship (कुल अवधि: 6-12 महीने)
  • Internship के दौरान उम्मीदवारों को ₹10,000 छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Training और Internship सफलतापूर्वक पूरी करने पर उम्मीदवार ₹1.7 से 2.2 लाख प्रति वर्ष प्रारंभिक वेतन कमाना शुरू करेंगे 

नौकरियों में शामिल है: Software Developer, Design Engineer, Tech Analyst, Data Engineer, Support & Process Associate.

Today's Latest Posts by - e4you.in