1 - रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा से संबंधित शिकायत/सुझाव को दर्ज कराने हेतु 14-15 जनवरी 2022 को रेल भर्ती बोर्डो द्वारा जारी की गई गैर-तकनीकी लोकप्रिय कोटियों की केन्द्रीयकृत रोजगार अधिसूचना 01/2019 की प्रथम चरण की कम्पयूटर आधारित परीक्षा के परिणाम तथा केन्द्रीयकृत रोजगार अधिसूचना आरआरसी 01/2019 में द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा को लागू किया जाने से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा शिकायत व सुझाव दर्ज कराने हेतु रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल कार्यालय में निम्नानुसार आउटरीच शिविर (कैंप) लगाया गया है।