Showing posts with label MP Patwari Bharti 2022 - 2023. Show all posts
Showing posts with label MP Patwari Bharti 2022 - 2023. Show all posts

Thursday, 13 April 2023

MP में Patwari बनने के लिए normalization का टिपिकल formula से रिजल्ट गड़बड़ होने की संभावना

मप्र में पटवारी बनने के लिए नार्मलाइजेशन का टिपिकल फॉर्मूला अहम, उम्मीदवारों को सबसे बड़ी आशंका- ट्रांसपेरेंसी नहीं रही तो गड़बड़ होगा रिजल्ट

 by - mamaji Naukri adda 
पटवारी परीक्षा 2023 में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है

E4you, Bhopal - लंबे समय बाद आए पटवारी के नौ हजार से ज्यादा पदों के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (अब कर्मचारी चयन मंडल, ईएसबी), भोपाल द्वारा ली जा रही भर्ती परीक्षा में इस बार 12.79 लाख उम्मीदवार है। यह परीक्षा 15 मार्च से 26 अप्रैल तक हर दिन दो शिफ्ट में हो रही है। करीब-करीब 80 शिफ्ट में यह परीक्षा होगी। कुल उम्मीदवारों में से 12 लाख ने भी परीक्षा दी तो हर शिफ्ट में करीब 15 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। अभी तक सामने आए पेपर और उनके अंकों के आधार पर अच्छी तैयारी वाले उम्मीदवारों के अंक 130 से लेकर 150 तक भी पहुंचे हैं, वहीं कम तैयारी पर यह अंक 100 से 110 के बीच हो रहे हैं। परीक्षा का स्तर कभी किसी शिफ्ट में अधिक बताया जा रहा है तो कभी सामान्य। यानी अंकों में काफी ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों के अंतिम अंक तय होगा नार्मलाइजेशन के फार्मूले से। इस फार्मूले के बाद उम्मीदवार के अंतिम अंक तय होंगे और इसी से बनेगी मेरिट।


क्यों है टिपिकल फार्मूला, क्या हैं आशंकाएं

यह फार्मूला दिखने में तो असमंजस वाला ही है, वहीं इसे लागू करके सभी 12 लाख उम्मीदवारों के अंक तब्दील करना भी आसान नहीं है। मंडल द्वारा इसे साफ्टवेयर के जरिए हल किया जाएगा। इसमें भी निश्चित ही लंबा समय लगेगा, लेकिन उम्मीदवारों की आशंका मंडल के पुराने रिकार्ड को देखकर बहुत ज्यादा है। उन्हें आशंका है कि मंडल के कामों में कभी भी ट्रांसपेरेंसी नहीं रही है। ऐसे में यह फार्मूला किस उम्मदीवार के लिए किस तरह लागू किया गया है और किस तरह से उसके अंक घटाए-बढ़ाए गए हैं यह कभी किसी को पता ही नहीं चलेगा। यदि मंडल इस पूरी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट रहे और रिजल्ट के समय पूरे औसत अंक, शिफ्ट अंक आदि की स्पष्ट जानकारी दे, तभी इस पर विश्वास की बात आएगी, नहीं तो इस पूरे रिजल्ट को तैयार करने में बड़ा खेल हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

 ये भी पढ़ें...

किस तरह से काम करेगा यह फार्मूला

फार्मूले में कई सारे फैक्टर है, इसमें मुख्य फैक्टर है, पहला कि पटवारी परीक्षा में कुल बैठे उम्मीदवार में से 0.1 फीसदी के औसत अंक क्या है? फिर परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों के कुल अंकों में से औसत अंक क्या है? तीसरा फैक्टर छात्र की शिफ्ट के सभी छात्रों के औसत अंक क्या है? और इस शिफ्ट में बैठे छात्रों के 0.1 फीसदी छात्रों का औसत अंक क्या है। इस फार्मूले से जो अंक आएंगे, उसे छात्र के मूल अंक से प्लस किया जाएगा। पटवारी परीक्षा कुल 200 अंकों की है।

  • माना पटवारी परीक्षा मं 12 लाख उम्मीदवार बैठते हैं, इनके 0.1 फीसदी यानि 1200 छात्रों का औसत अंक 85 आता है. फिर कुल 12 लाख उम्मीदवारों के औसत अंक माना कि 55 आते हैं। तीसरा छात्र के शिफ्ट में बैठे छात्रों का औसत अंक माना 50 है और इस शिफ्ट के 0.1 फीसदी छात्रों का औसत अंक माना 84 है।
  • तब इस फार्मूले से 0.88 गुणांक आता है ( 85-55 डिवाइड 84-50 से)
  • इस गुणांक को छात्र के मूल अंक 75 और उसके शिफ्ट के औसत अंक 50 को माइनस करने पर बचे अंक से गुणा करने पर। यानि 75-50 से बचा 25, इसे अब गुणांक 0.88 से गुणा करेंगे तो आएगा 22 अंक। 
  • अब इस 22 को, परीक्षा में बैठे सभी 12 लाख उम्मीदवारों के औसत अंक जो 55 था उससे जोड़ देते हैं तो नए अंक आएंगे यह होगा 75 प्लस 22 यानि 77 अंक। 

12 लाख लोगों के लिए और 80 शिफ्ट के लिए आसान नहीं

विशेषज्ञ डॉ. अवनीश पांडे बताते हैं कि कई बड़ी एग्जाम में यह फार्मूला उपयोग करते हैं लेकिन वहां पेपर सेट चार ही होते हैं या फिर उम्मीदवार कम होते हैं, लेकिन पटवारी परीक्षा में यह दोनों ही बातें नहीं है, यहां 80 शिफ्ट में परीक्षा हो रही है, यानी 80 सेट हो गए और फिर 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार। यानि हर छात्र की शिफ्ट का औसत अंक, फिर उसके 0.1 फीसदी का औसत अंक और कुल उम्मीदवारों के औसत अंक आदि की गणना कर छात्र के मूल अंक में जोड़ घटाव कर यह अंक निकालना टिपिकल प्रक्रिया है। हालांकि निश्चित ही एजेंसी के पास आईटी प्रोफेशनल्स होंगे, साफ्टवेयर होंगे लेकिन इन सभी के बाद भी यह आसान नहीं है। 

पटवारी परीक्षा में मप्र के प्रश्न ही गायब, स्तर भी हर रोज घट-बढ़ रहा

पटवारी परीक्षा में मप्र के मूल निवासियों को अतिरिक्त लाभ मिलता नहीं दिख रहा है, क्योंकि बहुत ही कम प्रश्न आ रहे हैं और जो आ भी रहे है तो ऐसे जिनका जवाब कोई भी दे सकता है जैसे कि उज्जैन किस प्रदेश में स्थित है। वहीं मैथ्य, रिजनिंग का स्तर भी हर रोज घट-बढ़ रहा है। ऐसे में किसी शिफ्ट, उम्मीदवार के लिए यह आसान हो रहा है तो कहीं पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में फार्मूले से क्या बड़ी उठा-पटक होगी, इसके लिए कुछ भी कहना संभव नहीं है। इसके ऊपर मंडल की पुरानी छवि और ट्रांसपरेंसी की कमी, दोनों ही उम्मीदवारों के लिए उलझन बढ़ाने बढ़ने वाली है readmore 


Wednesday, 1 March 2023

Mp Patwari Admit Card 2023 | एमपी पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड हुआ जारी

Mp Patwari Admit Card 2023 मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही एमपी पटवारी एडमिट कार्ड 2023 जारी करने वाले हैं। 

दरअसल हाल ही में एमपी व्यापम द्वारा एमपी राजस्व विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पटवारी के 3555 पदों पर भर्ती के लिए Mp Sarkari Naukri नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी लिखित परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों में 15 मार्च 2023 को आयोजित करने वाले हैं। MPPEB Patwari Admit Card के इंतजार कर रहे परीक्षार्थी मध्य प्रदेश व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। Mp Patwari Admit Card की सभी नवीनतम अपडेट नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड लिंक से पटवारी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Mp Vyapam Patwari Admit Card 2023 Overview

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा प्रवेश पत्र
संगठन का नामएमपी कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा का नामएमपी पटवारी परीक्षा 2023
पद का नामपटवारी
पदों की संख्या3555 पद
श्रेणीAdmit Card
नोटिफिकेशनएमपी पटवारी एडमिट कार्ड
परीक्षा की प्रकारऑफलाइन
परीक्षा तिथि15/03/2023
परीक्षा स्थानमध्य प्रदेश
भाषाहिंदी / अंग्रेजी
आधिकारिक साइटesb.mp.gov.in

Mp Patwari Admit Card Official Website

मध्य प्रदेश व्यापम द्वारा एमपी व्यापम पटवारी परीक्षा दिनांक 15 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों में दो पालियों में आयोजित किया जावेगा। MPESB Patwari Hall Ticket इंतजार कर रहे उम्मीदवार एमपी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश अवलोकन कर सकते हैं।

▸ esb.mp.gov.in▸ sarkariprep.in▸ peb.mponline.gov.in

Madhya Pradesh Patwari Exam 2023 Date

एमपी पटवारी परीक्षा तिथि - मध्य प्रदेश सरकार एमपी व्यापम के माध्यम से मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा दिनांक 15 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों में दो पालियों में आयोजित कर रहा है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो एमपी व्यापम के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं। वे उम्मीदवार एमपी पटवारी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

How To Download Mp Vyapam Patwari Admit Card

एमपी पटवारी प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें - मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए निर्देश को पालन कर Mp Vyapam Patwari Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

▸ सबसे पहले एमपी व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।▸ उसके बाद Mp Patwari Admit Card लिंक को क्लिक करें।▸ अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे - रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पिता का नाम, वेरीफिकेशन कोड आदि।▸ सबमिट बटन को क्लिक करें।▸ अब आपके सामने मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड आ गया होगा।▸ अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेवे।

Wednesday, 1 February 2023

Mp Patwari Syllabus 2023 Pdf Download

 MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download 



MP Patwari Bharti Syllabus: FAQ’s


Q.1: empi patvaari men kaun kaun se sabjekt aate hain?


Ans: empi patvaari silebas men saamaany jyaan, saamaany angreji saamaany hindi aur saamaany ganit shaamil hain। paart B men saamaany kampyutar jyaan, saamaany jyaan aur yogytaa, saamaany tark kshamtaa aur saamaany prabandhan sabjekt ko madhy prdesh apatvaari bharti selebas ke lia shaamil kiyaa gayaa hai।


Q.2: empi patvaari men kitne pepar hote hain?


Ans: empi patvaari bharti parikshaa men ek pepar hotaa hain।


Q.3: empi patvaari kaa pepar kitne nambar kaa hotaa hai?


Ans: empi patvaari kaa pepar 200 nambar kaa hotaa hai।


Q.4: kyaa empi patvaari men maaenas maarking hoti hai?


Ans: es parikshaa men kisi bhi prkaar ki koi negetiv maarking anhi hoti।


Saturday, 28 January 2023

MP patwari mock test link and mp patwari ke liye best book free download in hindi pdf

एमपी पटवारी न्यू पैटर्न मॉक टेस्ट और पटवारी के लिए सभी आठ विषय के लिए फ्री में पीडीएफ डाउनलोड करने को मिलेगा बने रहिए इस पोस्ट में

आज इस पोस्ट में सबसे पहले आपको एक मॉक टेस्ट लिंक दे रहे हैं इस लिंक के माध्यम से आप अभी तक की तैयारी को एनालिसिस कर सकते हैं इस लिंक में आपको सभी 8 विषय के प्रश्नों को दिया गया है समय भी आपको 3 घंटे का दिया गया है आप सभी 200 प्रश्नों को अटेंड करेंगे इसके बाद आपको आंसर शीट भी मिलेगी।

Thursday, 19 January 2023

MP PATWARI EXAM 2023 - 19 January तक आए 7 लाख से अधिक आवेदन

Mp कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि गुरुवार 19 जनवरी तक थी, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थी फार्म नहीं भर सके। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद चयन मंडल बोर्ड ने तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू की गई थी। अभी तक 7 लाख से अधिक आवेदन भरे जा चुके है।

जानकारी के मुताबिक पटवारी के 6 हजार 755 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले जारी नोटिफिकेशन में 2 हजार 736 पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली थी। बाद में

पद बढ़ा दिए गए थे। परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तक है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

The Last Date for Filling Madhya Pradesh Patwari Exam 2023 Online Form Has Been Extended to 23-01-2023

 मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 की फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2023 तक बढ़ाई जा चुकी है तथा फॉर्म के संशोधन की तिथि 30 जनवरी 2023 तक बढ़ाई जा चुकी है

mp patwari exam 2023 डेट बढ़ाने का कारण जाने

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022
आवेदन पत्रआरंभ करने की तिथि: 05 Jan 2023अंतिम तिथि: 23 Jan 2023PdfDownload Apply
भुगतान पश्चात संशोधनआरंभ करने की तिथि: 05 Jan 2023अंतिम तिथि: 30 Jan 2023PdfDownload Apply

Wednesday, 18 January 2023

Mp patwari Last date बढ़ाए जाने की संभावना

आखिर मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 की डेट क्यों बढ़ाई जा सकती है

Mp Patwari Last Date : 23-01-2023 [The Last Date for Filling Madhya Pradesh Patwari Exam 2023 Online Form Has Been Extended to 23-01-2023]

 मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी लेकिन पिछले 5 दिनों से एमपी ऑनलाइन का सरवर धीमा चलने के कारण अभ्यर्थियों के द्वारा डेट बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है जिसे देखते हुए एमपी गवर्नमेंट पटवारी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने पर विचार कर रही है इस विचार पर फैसला कल 19 जनवरी 2023 को प्रकाशित किया जाएगा फिलहाल सरकार भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरे जाएं।

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 में स्नातक पास अप्लाई कर सकते हैं इतनी लचीली योग्यता क्यों रखी गई जाने

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए काफी लचीली योग्यता रखी गई है इसका साफ कारण यही है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हो सके।

पहले पटवारी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ कंप्यूटर का डिप्लोमा होना मांगा जाता था अब कंप्यूटर डिप्लोमा के स्थान पर सीपीसीटी को परीक्षा को पास करने के बाद 3 साल का मौका सिर्फ इसलिए दिया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो सके क्योंकि यदि सीपीसीटी पास मांगा जाएगा तो कम अभ्यर्थी शामिल होंगे कम अभ्यर्थी शामिल होने के दो नतीजे होते हैं

1. सरकार का रेवेन्यू घट जाता है यदि अभ्यर्थी कम शामिल होते हैं तो सरकार को फायदा कम होता है

2. यदि कम अभ्यर्थी शामिल होते हैं तो एक वर्ग ऐसा होता है जो बिना परीक्षा दिए बचा रह जाता है और वह ज्यादा शोर मचाता है कि मेरे लिए कोई भर्ती नहीं निकल रही है जब वह किसी भर्ती परीक्षा में बैठकर असफल हो जाता है तब वह शांत हो जाता है यह एक मनोवैज्ञानिक तरीका है बेरोजगारों को शांत करने का.

पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 निष्कर्ष

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 को लेकर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार 2023 में अपने चुनाव की तैयारी कर रही है सरकार यह दांव खेल रही है कि यदि सरकार आ जाती है तो भर्ती परीक्षा को पूर्ण करा कर आगे परीक्षा में कोई पेपर लीक जैसे घटना प्रकाशित कराकर भर्ती निरस्त करा देंगे और यदि सरकार नहीं आती है तो अगली सरकार जो चाहे वह करें और यह निश्चित है कि यदि सरकार दूसरी आती है तो वह इस भर्ती को रद्द करेगी और अपने हिसाब से भर्ती निकाली थी क्योंकि ज्यादातर सरकारें पिछले सरकार के नियम कानूनों को बदल देती है।
लेकिन फिर भी बेरोजगारी इतनी है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार सम्मिलित हो रहे हैं और होना भी चाहिए एक मौका है आपके पास पटवारी बनने का आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

mp patwari question paper 2018 pdf

मध्य प्रदेश पटवारी exam के लिए पुराने पेपर download करें / Download old mp patwari paper / mp patwari question paper 2018 pdf

एमपी पटवारी एक्जाम 2023 की तैयारी के लिए 4 अतिरिक्त विषय जोड़ दिये गए है तथा 100 नंबर के जगह 200 नंबर का पेपर होगा , हम यहाँ पर आपको चार पेपर दे रहें है जो अब भी आ रहें है । 


एमपी पटवारी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र : जैसा कि एमपीपीईबी ने 2736 रिक्तियों के लिए एमपी पटवारी अधिसूचना 2022 जारी की है, उम्मीदवारों को पूछे गए प्रश्नों के स्तर और प्रकार को समझने के लिए एमपी पटवारी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की खोज करनी चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब किसी प्रतियोगी परीक्षा के रिवीजन भाग की बात आती है, तो प्रत्येक उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करने के लिए दौड़ पड़ता है। एमपीपीईबी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न को समझने के लिए, एमपी पटवारी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र बेहतर तरीका है। उम्मीदवार आपके संदर्भ के लिए प्रदान किए गए लेख में सूची से एमपी पटवारी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं। 

download लिंक

Read more >>> 

  • mp पटवारी सिलेबस 2022 pdf download; mp patwari syllabus 
  • MP Patwari Vacancy Bharti 2022 - 2023, pdf notification in Hindi

एमपी पटवारी पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करने के लाभ

1. एमपी पटवारी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना पैटर्न से खुद को परिचित करना है। पिछले वर्ष के प्रश्न छात्रों को परीक्षा संरचना से परिचित होने में मदद करते हैं, लेकिन वे उन्हें किसी विषय में आत्मविश्वास हासिल करने में भी मदद करते हैं। 

2. मध्य प्रदेश पटवारी के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास अभ्यास, मूल्यांकन, पहचान और अध्ययन प्रक्रिया में सुधार करने का एक अच्छा तरीका है।

3. छात्रों को एमपी पटवारी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को समझने और हल करने की आवश्यकता है और उनमें से अधिकांश को कैसे बनाना है। 

4. उम्मीदवार पिछले प्रश्नपत्रों के लाभों को समझकर उन्हें हल करके अपनी तैयारी की रणनीतियों की चालाकी से योजना बना सकते हैं।

एमपी पटवारी परीक्षा न्यू पैटर्न 2023

आइए संशोधित एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न 2023 पर एक नजर डालते हैं। 

एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न 2022 (एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न)
 विषय (विषय)अंक (अंक)अवधि (अवधि)
भाग ए सामान्य ज्ञान / विज्ञान (सामान्य ज्ञान)1002 घंटे (2 घंटे )
सामान्य अंग्रेजी  
सामान्य हिन्दी (हिन्दी )
सामान्य गणित
भाग बीसामान्य कंप्यूटर ज्ञान (कंप्यूटर ज्ञान)100
सामान्य ज्ञान और योग्यता
सामान्य तर्क क्षमता
सामान्य प्रबंधन
 संपूर्ण 200

Monday, 16 January 2023

Direct Apply Link for Madhya Pradesh Patwari Recruitment Exam and Madhya Pradesh Teacher Recruitment Exam Class 2

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा तथा मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 2 के लिए डायरेक्ट अप्लाई लिंक 

Direct Apply Link for Madhya Pradesh Patwari Recruitment Exam and Madhya Pradesh Teacher Recruitment Exam Class 2





















समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022
 आवेदन पत्रआरंभ करने की तिथि: 05 Jan 2023अंतिम तिथि: 19 Jan 2023PdfDownload Apply
 भुगतान पश्चात संशोधनआरंभ करने की तिथि: 05 Jan 2023अंतिम तिथि: 24 Jan 2023

PdfDownload Apply

















मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा - 2023
 आवेदन पत्रआरंभ करने की तिथि: 12 Jan 2023अंतिम तिथि: 27 Jan 2023PdfDownload Apply



 

Tuesday, 3 January 2023

एमपी पटवारी भर्ती के लिए बस कुछ दिन शेष, इस दिन से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया – MP Patwari Bharti


MP Patwari Bharti Update : मध्यप्रदेश में लंबे वक्त के बाद पटवारी की भर्ती निकलने जा रही है। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के लिए नए साल पर तोहफा मिलने वाला है जिस के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। और 5 तारीख से एमपी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर ऐक्टिवेट कर दिया जाएगा।

बताते चलें मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) और राजस्व विभाग मध्यप्रदेश द्वारा निकाली गई है। जिस पर विभाग ने फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रारंभिक तिथि 5 जनवरी 2023 रखी है। इस भर्ती के माध्यम से पटवारी के 9073 पदों को भरा जाएगा। जिस में 8661 पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। जबकि 84 पद संविदा और 328 बैकलॉग के शामिल हैं।

आगे इस भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें आगे लेख में दी जा रही है। जो कि सभी उमीदवारों को जानना बेहद जरूरी है।

एमपी पटवारी भर्ती के लिए सिर्फ यह उमीदवार कर पाएंगे आवेदन

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास उमीदवार आवेदक कर सकेंगे। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा क्या होगी

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष

एमपी पटवारी के लिए आवेदन शुल्क

जनरल उमीदवारों के लिए – 500 रुपये
ओबीसी, एससीएसटी उमीदवारों के लिए – 250 रुपये
बैकलॉग पदों के लिए – कोई आवेदन शुल्क नहीं

चयन प्रिक्रिया

उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर होगा।

कितना मिलेगा प्रतिमाह वेतन

पटवारी पदों के लिए चयनित होने पर 28700 रुपये से लेकर 135100 रुपये तक वेतन मिलता है।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए 5 जनवरी 2023 से आवेदन प्रिक्रिया शुरू हो जाएगी और उमीदवार 19 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आवेदन डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। जबकि परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यदि उमीदवार आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहतें है तो इसके लिए 24 जनवरी 2023 लास्ट डेट होगी।

आवेदन कैसे करें

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए mponline.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम 19 जनवरी 2023 होगी। फिलहाल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रिक्रिया शुरू नहीं हुई है। उमीदवार जल्द ही 5 जनवरी से आवेदन कर पांएगे।

मध्यप्रदेश भर्तियों की जानकारी के लिए आप हमारे Whatsapp और Telegram चैनल जॉइन कर सकतें हैं। जहाँ हम रोजाना ऐसी ही सरकारी/प्राइवेट नौकरियों की जानकारी शेयर करतें है।

Monday, 26 December 2022

mp पटवारी सिलेबस 2022 pdf download; mp patwari syllabus 2022 pdf download

MP patwari syllabus 2022 2023 PDF download Karen, मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती सिलेबस पीडीएफ

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आपको सिलेबस यहां पर दिया जा रहा है इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 8 विषय पर प्रश्न पूछे जाएंगे सभी विषय का सिलेबस आप पीडीएफ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ की लिंक नीचे दी गई है इस बार पटवारी परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
पटवारी परीक्षा 2022 2023 में ऋण आत्मक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा केवल सही उत्तर के लिए आपको एक अंक दिया जाएगा गलत उत्तर के लिए आपको कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी आप नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं जो मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था ।


डाउनलोड पीडीएफ सिलेबस मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 - 2023

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी गई पोस्ट भी पढ़ें 👇

24-Nov-2022 — Patwari Bharti Pariksha ka official notification नीचे दी हुई लिंक के माध्य ...
Form Star date (05-01-2023): last date - 19-01-2023
7 days ago — मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 23 का हिंदी पीडीएफ लिंक आपको यहीं पर द ...
18-Dec-2022 — एमपी पटवारी अधिसूचना 2023 - 22 नवंबर 2022 · ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 5 जनवरी 2023

ऊपर दी हुई पोस्ट को पढ़कर आप पटवारी भर्ती संबंधी सभी सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

Today's Latest Posts by - e4you.in