Showing posts with label MP Board School. Show all posts
Showing posts with label MP Board School. Show all posts

Thursday, 13 April 2023

मॉडल और एक्सीलेंस स्कूल रिजल्ट आ गया है - MP model school and excellence school result 2023

रिजल्ट आ गया है - MP model school and excellence school result 2023

रिजल्ट आ गया है - MP model school and excellence school result 2023

यहां पर हम आपको रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक देने जा रहे हैं , नीचे लिंक पर क्लिक करके आपको केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना है इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई दे जाएगा।

Wednesday, 12 April 2023

गर्मी की छुट्टी 1 मई से 15 जून तक अन्य छुट्टियां भी देखें - MP board school news

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान एक मई से स्कूल बंद डेढ़ महीने का गर्मी का अवकाश! – e4you.in

MP board school chutti calendar 2023 24

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को सरकारी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 2023 की घोषणा की। दशहरे की छुट्टियां दिवाली की छुट्टियां और सर्दियों की छुट्टियां भी घोषित की गई हैं।

शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा। वहीं छात्रों के लिए ग्रीष्म अवकाश एक मई से शुरू होकर 15 जून 2023 तक चलेगा। कुल डेढ़ महीने तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

23 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा। जबकि 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक

दीपावली का अवकाश रहेगा। जहां इस साल विंटर वेकेशन 5 दिन का होगा। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शिक्षक और छात्रों दोनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक वर्ष को लेकर अपडेट भी जारी किया है। कक्षा I से XII के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाला है।


मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को सरकारी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 2023 की घोषणा की। दशहरे की छुट्टियां दिवाली की छुट्टियां और सर्दियों की छुट्टियां भी घोषित की गई हैं।

शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा। वहीं छात्रों के लिए ग्रीष्म अवकाश एक मई से शुरू होकर 15 जून 2023 तक चलेगा। कुल डेढ़ महीने तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

23 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा। जबकि 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक

दीपावली का अवकाश रहेगा। जहां इस साल विंटर वेकेशन 5 दिन का होगा। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शिक्षक और छात्रों दोनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक वर्ष को लेकर अपडेट भी जारी किया है। कक्षा I से XII के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाला है।


MP board school chhutti ki ghoshna

Friday, 7 April 2023

10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त, इस तारीख को आएगा MP board exam result 2023

MP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त, इस तारीख को आएगा रिजल्ट - E4you.in

MP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त, इस तारीख को आएगा रिजल्ट


MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. ऐसे में अब परीक्षा दे चुके छात्रों के मन में सवाल है कि उनके नतीजे कब तक जारी किए जाएंगे.


हम आपको इससे जुड़ी जानकारी यहां देने जा रहे हैं. गौरतलब है कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी.

फिलहाल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियों की चेकिंग बोर्ड की ओर से अप्रैल माह में पूरी कर ली जाएगी. ऐसे में नतीजे मई माह में घोषित किए जाने की पूरी संभावना है.

प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से घोषित होंगे रिजल्ट

बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से घोषित किया जाएगा. 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसे छात्र अपने रोल नंबर और आवेदन क्रमांक की मदद से देख सकेंगे.

पिछले साल कैसा था रिजल्ट

एमपी बोर्ड 12वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो वर्ष 2022 में 12वीं में कुल 72.72 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत पर 70.64 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 69.94 फ़ीसदी था.

Thursday, 6 April 2023

10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई लीक, मिलेंगे बोनस अंक – Mp Board Result

E4you.in

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई लीक, मिलेंगे बोनस अंक – Mp Board Result

7 April 2023, by - mamaji Naukri adda

Mp Board Result 2023 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कराई गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद अब इन कक्षाओं के रिजल्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक अप्रैल महीने के आखरी में या मई की शुरुआत में 10वी और 12वी का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। जिसकी तैयारियां भी जोरों से की जा रही हैं। और वही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की कार्य प्रिक्रिया भी बड़ी तेजी से की जा रही है। तो संभावना जताई जा रही है की जल्द ही बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परंतु अभी विभाग की तरफ से कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसीलिए 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट की संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे अभिलेख से अंत तक जुड़े रहे.

Mp Board 10th -12th Result 2023: इस बार मिलेगा छात्रो को बोनस अंक का तोहफा

आज हम आपको बताते है कि सरकार की तरफ से 10वी ओर 12वी के छात्रों को बोनस अंक का तोहफा दिया जाएगा। जिसमे 12 कक्षा के छात्रों को भौतिकी में 5 अंक और हिंदी में 1 अंक दिया जाएगा। जबकि 10 कक्षा के छात्रों को हिंदी के विषय मे 2 अंक का बोनस दिया जाएगा। सरकार की तरफ से ये बोनस अंक कक्षाओं के पाठ्यक्रम ओर ब्लू प्रिंट से बहार आये प्रश्न ओर कुछ गलत प्रश्नों के पूछने पर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 12वीं की कक्षा में भौतिकी और हिंदी विषय में कुछ प्रश्न गलत पूछे गए थे और वही 10वीं कक्षा के हिंदी बिषय में कुछ प्रश्न गलत पूछे गए थे। जिसकी वजह से ये बोनस अंक दिए जा रहे है।

बहुत अधिक संभावना इस दिन जारी हो सकता है 10th-12th रिजल्ट

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा अगले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन घोषित किया गया था। जो कि 29 अप्रैल 2022 को किया गया था। अब ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है। कि इस वर्ष भी दसवीं और बारहवीं के नतीजे अप्रैल महीने के अंत या मई के शुरुआत में घोषित किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार 12वीं का रिजल्ट पहले घोषित किया जाएगा और इसके बाद दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है यह अभी तक सिर्फ कयास मात्र हैं।

एमपी 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ऐसे देखें अपना परीक्षा परिणाम

10वीं 12वीं का रिजल्ट जांचने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा।
अब आपको इसके होम पेज 10वीं 12वीं रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी। जिस पर आपको क्लिक करना होगा
अब अपनी कक्षा का चुनाव करें और मांगी जा रही जानकारी भरें।
अंत में एमपी बोर्ड का रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।

Sunday, 2 April 2023

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर स्थगित - MP BOARD EXAM NEWS

MP Board Exam Postpone: 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में 3 April गणित का पेपर स्थगित, 24 लाख स्टूडेंट पर होगा असर - e4you.in

MP Board Exam Postpone: हेलो छात्र एवं छात्राएं जो कक्षा 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं है उनके लिए बड़ी खबर है कक्षा 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल को गणित विषय का पेपर स्थगित हो गया है। अब पेपर कब होगा यह भी बता देते हैं।

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी और ताजा खबर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।

MP Board Exam Postpone

MP Board Exam Postpone: मध्यप्रदेश में इन दिनों 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।आपकी यह परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो चुकी है। हालांकि इसी क्रम में आयोजित होने वाली 3 अप्रैल की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस संदर्भ में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आदेश जारी करके कहा है कि कल होने वाला कक्षा पांचवी आठवीं का गणित का पेपर स्थगित किया गया है इसकी आगामी तिथि बाद में घोषित की जावेगी।

बता दें कि इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए भी बोर्ड परीक्षाओं की आधार पर आयोजन किया जा रहा था। जिस तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जाते हैं, उसी प्रकार इस बार आठवीं और पांचवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी की गई थी। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को होनी वाला मैथ का आखिरी पेपर था। अब नहीं होगा फिर से नई डेट जारी की जाएगी।

12 हजार केंद्रों पर 24 लाख परीक्षार्थियों का एग्जाम

इस साल प्रदेश भर में 5वीं और 8वीं के कुल 24 लाख परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए कुल 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जा रही हैं। सभी स्टूडेंट को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

Read more

Monday, 20 March 2023

MP Board Best Of 5 Scheme Explain

MP Board Best Of 5 Scheme Explain | एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ 5 योजना का फ़ायदा नहीं मिलेगा ? -
e4you.in

MP Board Best Of 5 Scheme Explain: The MP Board Best of 5 scheme is a policy implemented by the Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) for calculating the final percentage of students in Class 10 and Class 12 board exams. Under this scheme, the final percentage of a student is calculated by taking the average of the best five subjects out of the six subjects they have appeared for in the board exam.

Here are some key points about the MP Board Best of 5 scheme Explain:

  1. The scheme is applicable for both Class 10 and Class 12 board exams conducted by the MPBSE.
  2. The six subjects included in the scheme are Hindi, English, Mathematics, Science, Social Science, and a language subject.
  3. The subject with the lowest score is not considered while calculating the final percentage. For example, if a student has scored the lowest in Social Science, then the score of Social Science will not be considered while calculating the final percentage.
  4. The scheme is not applicable for students who have appeared for less than six subjects in the board exam.
  5. The scheme applies to all students, regardless of whether they are from the general category or belong to a reserved category.
  6. The scheme aims to reduce the stress and pressure on students and provide them with a fair and equitable assessment.

It is important to note that the MP Board Best of 5 scheme may vary from year to year, and students are advised to check the official notification for the latest updates.

MP Board Latest Update 2023 –

एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ 5 योजना मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों के अंतिम प्रतिशत की गणना के लिए लागू की गई एक नीति है। इस योजना के तहत, एक छात्र के अंतिम प्रतिशत की गणना उन छह विषयों में से सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों का औसत लेकर की जाती है, जो उन्होंने बोर्ड परीक्षा में दिए हैं। एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ 5 योजना के बारे में कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं

यह योजना MPBSE द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए लागू है। योजना में शामिल छह विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और एक भाषा विषय हैं। अंतिम प्रतिशत की गणना करते समय सबसे कम अंक वाले विषय पर विचार नहीं किया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि किसी छात्र ने सामाजिक विज्ञान में सबसे कम अंक प्राप्त किए हैं, तो अंतिम प्रतिशत की गणना करते समय सामाजिक विज्ञान के अंक पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह योजना उन छात्रों के लिए लागू नहीं है जो बोर्ड परीक्षा में छह से कम विषयों के लिए उपस्थित हुए हैं। यह योजना सभी छात्रों पर लागू होती है, भले ही वे सामान्य वर्ग से हों या आरक्षित वर्ग से हों। इस योजना का उद्देश्य छात्रों पर तनाव और दबाव को कम करना और उन्हें निष्पक्ष और न्यायसंगत मूल्यांकन प्रदान करना है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ 5 योजना साल-दर-साल भिन्न हो सकती है, और छात्रों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक अधिसूचना की जांच करने की सलाह दी जाती है।

MP Board Exam Pattern 2023

The Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) conducts Class 10th and Class 12th board exams for students in the state of Madhya Pradesh. The exam pattern for both Class 10th and Class 12th board exams are as follows:

MP Board Class 10th Exam Pattern

  1. Subjects: The Class 10th board exam consists of 6 subjects – Hindi, English, Mathematics, Science, Social Science, and a language subject.
  2. Duration: The exam duration for each subject is 3 hours.
  3. Marking Scheme: Each subject is of 100 marks, and the practical exam carries a weightage of 30 marks.
  4. Passing Marks: Students are required to score a minimum of 33% marks in each subject to pass the exam.

MP Board Class 12th Exam Pattern

  1. Subjects: The Class 12th board exam consists of various subjects such as Mathematics, Physics, Chemistry, Biology, English, Hindi, etc., depending on the chosen stream – Science, Commerce, or Arts.
  2. Duration: The exam duration for each subject is 3 hours.
  3. Marking Scheme: Each subject is of 100 marks, and the practical exam carries a weightage of 30 marks.
  4. Passing Marks: Students are required to score a minimum of 33% marks in each subject to pass the exam.

It is important to note that the exam pattern may vary from year to year and students are advised to check the official notification for the latest updates on the exam pattern.

MP Board Class 10th Best Of Five Details

Board NameMadhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE)
Scheme NameMP Board Best Of Five Scheme Explain
Academic Year2023 And 2024
Currently ActiveYES
Official Websitempbse.nic.In

MP Board Class 10th FAQs –

बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2023 MP

बेस्ट ऑफ फाइव योजना अभी भी संचालित है एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2023 में पास होने के लिए 6 में से किन्हीं पांच विषयों में 33% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा ।


MP Board 12वीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023?

Board Exams 2023: वैसे तो बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 फीसदी अंक यानी कि 33 अंक हासिल करने होते हैं ।

Saturday, 18 March 2023

mp news - व्यापमं घोटाला बनाम MP बोर्ड पेपर लीक: दोनों में विभाग के अफसरों की लापरवाही-मिलीभगत

व्यापमं और एमपी बोर्ड पेपर लीक कांड में समानता

व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं की शिकायतें सामने आती थीं। शुरू में इसे अफवाह बताकर पल्ला झाड़ते रहे। दबाव बनने पर जांच के नाम पर मामला बढ़ा दिया जाता। वजह साफ थी कि घोटाले में व्यापमं के सीनियर अफसर शामिल रहे। बाद में जांच के लिए गठित एसटीएफ ने इन्हें दबोचा।

इसी तरह, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसर पेपर लीक होने की सूचना अफवाह बताते रहे। यही नहीं, मंडल ने क्राइम ब्रांच में एफआईआर तक करा दी। पुलिस ने शनिवार को मंडीदीप से कौशिक दुबे को सोशल मीडिया पर बोर्ड एग्जाम का पेपर बेचने के आरोप में पकड़ा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने भोपाल के छोला इलाके विद्यासागर स्कूल परीक्षा केंद्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और दो पर्यवेक्षक शामिल रहे। दोनों पर्यवेक्षक एग्जाम शुरू होने से आधा घंटे पहले ही पेपर वॉट्सएप ग्रुप में सेंड कर देते थे।

टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर और वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर बेचे जा रहे पेपर।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि पेपर लीक करने की कोशिश में विद्यासागर स्कूल के चार टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने 12वीं के केमिस्ट्री का पेपर परीक्षा हॉल से फोटो खींचकर वायरल किया था। स्कूल के टीचर पवन सिंह, विश्वनाथ सिंह, महिला सुप्रिटेंडेंट और सहायक सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी हुई है। छात्रों को नकल कराने के मकसद से फोटो लिया गया था।

पेपर लीक कांड में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों कटघरे में

  • हुकुम चंद लिटोरिया, प्रचार्य, शासकीय हाई स्कूल सिगौरा ब्लॉक घाटीगांव, ग्वालियर।
  • बल सिंह चौहान, शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोकराटा, बड़वानी।
  • दिलीप सिंह अवस्या, शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंबी, बड़वानी।
  • रमाशंकर अहिरवार, टीचर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक ईंटखेड़ी, रायसेन।
  • निर्भय सिंह मवैदी, टीचर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक बीकलपुर, रायसेन।
  • रेखा बैरागी, टीचर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जीरापुर राजगढ़।
  • राम सागर शर्मा, टीचर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़।
  • विवेक कुमार लिटोरिया, टीचर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्वालियर।
  • धनराज पाटीदार, टीचर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल्याकुलसी, राजगढ़।
  • पवन सिंह, विद्यासागर स्कूल परीक्षा केंद्र का पर्यवेक्षक, भोपाल
  • विश्वनाथ सिंह, विद्यासागर स्कूल परीक्षा केंद्र का पर्यवेक्षक, भोपाल
  • राजकुमार सक्सेना, केन्द्राध्यक्ष।
  • रेखा गोयल, सहायक केन्द्राध्यक्ष।
परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण काम में गोपनीयता और विश्वसनीयता में घोर लापरवाही बरती गई।

कब-कब सोशल मीडिया पर पर्चे सामने आए

  • 1 मार्च को हुआ 10वीं का पहला पेपर एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आया।
  • 11 मार्च को 10वीं का गणित का पेपर 21 मिनट पहले सोशल मीडिया पर सामने आया।
  • 14 मार्च को 10वीं का संस्कृत का पर्चा 50 मिनट पहले सोशल मीडिया पर आ चुका था।

कोचिंग के स्टूडेंट को पास कराने पेपर लीक किया

आरोपी एग्जाम पर्यवेक्षक पवन सिंह और विश्वनाथ की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। दोनों सरकारी टीचर हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह कोचिंग सेंटर चलाते हैं। कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अच्छे नंबरों से पास कराने के लिए वह एग्जाम के करीब आधा घंटा पहले पेपर वाट्सऐप ग्रुप पर भेज देते हैं, ताकि छात्र पेपर पढ़कर उसके आंसर याद कर लें, जिससे कि वह अच्छे नंबर ला सकेंं। इससे उनकी कोचिंग का भी परफॉर्मेंस बेहतर दिखेगा। इससे कोचिंग में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ने आएंगे।

आशंका है कि जब आरोपी स्टूडेंट के सोशल मीडिया ग्रुप पर पेपर डालते हैं, तो स्टूडेंट भी दूसरे ग्रुप में भेजते होंगे। इससे प्रदेशभर में पेपर लीक होने की संभावना भी है। इस दिशा में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि वह 3 मार्च से इस तरह पेपर भेज रहे हैं। शुक्रवार को भी केमिस्ट्री और बिजनेस एनालिसिस का पेपर लीक किए थे।

4 मार्च को पुलिस से हुई शिकायत

इसके अलावा 12वीं का हिंदी, अंग्रेजी और बायोलॉजी का पेपर भी सोशल मीडिया पर सामने आया। माशिमं सचिव ने बताया, हमने 4 मार्च को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। यह शिकायतें हमने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ की थीं। इसके अलावा हम लगातार पुलिस को सभी तरह के एविडेंस भी दे रहे हैं, जो भी हमें सोशल मीडिया आदि से मिल रहे हैं।

बड़ा सवाल: क्या फिर से होंगे बोर्ड के पेपर?

पुलिस के खुलासे, केंद्राध्यक्षों व सहायक केंद्राध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई से साफ हो चुका है कि पेपर लीक हुए हैं। भले ही माध्यमिक शिक्षा मंडल इस मामले को अफवाह बताकर पल्ला झाड़ता रहा है, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या फिर से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड एग्जाम कराएगा। यदि पेपर नहीं हुए तो लीक हुए पेपर पढ़कर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट न सिर्फ पास होंगे, बल्कि वह टॉपर्स बन जाएंगे। इससे पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान तय है।

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं के कंट्रोल में आ चुकी है। सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा विभाग में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। इसमें शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।

शनिवार को मंडीदीप से आरोपी कौशिक दुबे को गिरफ्तार किया गया था। कौशिक सोशल मीडिया पर पेपर बेचता था।

प्रदेश भर से 18 लाख 22 हजार छात्र

इस साल 10वीं-12वीं में कुल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए हैं। दसवीं के 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल हैं। इस साल 618 केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील है। इनमें से 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। अधिकतर भिंड-मुरैना में स्थित हैं। इसके अलावा, भोपाल 103 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें 8 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं।

स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी

किसी भी व्यक्ति के परीक्षा से पहले पेपर लेने के प्रलोभन में न आएं।किसी भी व्यक्ति को एग्जाम के पेपर के एवज में पैसे न दें।असामाजिक तत्व पैसे कमाने के लिए अनुमानित व डमी पेपर भेज रहे हैं।पेपर को असली दिखाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के मोनो का इस्तेमाल करते हैं।

व्यापमं रैकेट में विभाग के अफसर-कर्मचारी रहे शामिल

व्यापमं में अनियमितताओं की शिकायत साल 1990 से आनी शुरू हो गई थी, लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अफवाह बताते रहे। पहली एफआईआर 2009 में दर्ज हुई। 100 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए। घोटाले की व्यापकता वर्ष 2013 में तब सामने आई, जब इंदौर पुलिस ने वर्ष 2009 की पीएमटी प्रवेश से जुड़े मामलों में 20 नकली अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया।

MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023

MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023: यहां से देखें कौन-कौन से पेपर हुए लीक? - e4you.in

MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर को लेकर बताया जा रहा है कि परीक्षा के पहले से ही लोगों के मोबाइल पर पर्चे (MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023) आ जाते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन ₹299 का भुगतान करना होता है। भोपाल के ही एक फिजिक्स टीचर उसके लिए परीक्षा के पहले दिन से आउट हो जाए पेपर्स की जानकारी भास्कर के साथ शेयर की। जिसकी जांच की गई तो पता चला कि 1 मार्च को हो चुका दसवीं का हिंदी विषय का पेपर एक दिन पहले ही आउट हो गया था।

जबकि 11 मार्च को दसवीं का गणित का पेपर परीक्षा से 21 मिनट पहले ही लीक दिया गया था। वही बताया गया कि 14 मार्च को हुआ दसवीं का संस्कृत विषय का परीक्षा भी 25 मिनट पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका। ऐसे ही कक्षा बारहवीं का पहला हिंदी का पेपर दूसरा अंग्रेजी का पेपर 29 का 12वीं का पेपर भी टेलीग्राम ऐप पर लीक कर (MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023) बेचे जाने की खबर सामने आई है।

कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आने वाले पेपर से पहले ही पर्चे सोशल मीडिया एवं टेलीग्राम ऐप पर लीक (MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023) हो जाते है। कक्षा दसवीं का हिंदी गणित और संस्कृत की पेपर से पहले पर्चे सोशल मीडिया पर वायरल (MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023) हो चुके थे।इसी तरह कक्षा बारहवीं के हिंदी अंग्रेजी और बायोलॉजी के पेपर भी टेलीग्राम एप्पल लीक होने की बात कहीं जा रही है।

10 मार्च को बायोलॉजी का पेपर सुबह 9:00 बजे से होना था लेकिन टेलीग्राम एप पर पर्चा सुबह 8:24 पर आ गया था। 2 मार्च को हुए हिंदी और 4 मार्च को हुए अंग्रेजी के पर्चे भी परीक्षा से पहले ही लिक हो गए थे। हिंदी का पर्चा लीक होने के बाद 9:00 बजे तक सॉल्व भी वायरल होने की ( MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023) बात सामने आ रही है। इस मामले को लेकर एमपी बोर्ड चेयरमैन वीरा राणा का कहना है कि पेपर लीक होने की शिकायत के बाद हमने मिलान करवाया था जो कि अलग मिला था। अगर आपने क्रॉस चेक किया है तो हम एक बार फिर इसकी जांच करवाएंगे।

MP Board Paper Leak on Telegram

टेलीग्राम पर बोर्ड पेपर को लीक करने के मामले पर बताया गया कि सोमवार को रात 11:00 बजे से टेलीग्राम पर बने 10 से भी ज्यादा ग्रुप्स पर मंगलवार सुबह 9:00 बजे होने वाले संस्कृत के पेपर दिए जाने का दावा किया गया। टेलीग्राम ग्रुप पर मौजूद ग्रुप में पेपर के लिए ₹299 का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही पेपर दिए जाने को कहा जिसके लिए फोन पर और भारत पर का क्यूआर कोड सर्किल रेट किया गया।

जिसके बाद तेजी से लोग इस ग्रुप में जुड़ते जा रहे थे। रात 11:05 तक संस्कृत का पहला पन्ना ग्रुप पर डाला जा चुका था लेकिन पूरा प्रश्न पत्र केवल उन्हें ही दिए जाने का दावा किया जा रहा था जो ऑनलाइन पेमेंट कर चुके हो। सुबह 8:16 तक सभी ग्रुप में संस्कृत का पेपर तेजी से वायरल हो रहा था। दोपहर 12:00 बजे के बाद जब स्टूडेंट से संस्कृत का पर्चा लेकर उसे मिलाया गया तो सारे प्रश्न लीक हुए पेपर से मैच हो रहे।

New Rule For Checking MP Board Answer Sheet

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए इस बार मंडल ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो चरणों में किया जाएगा। 

इसके साथ ही मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मंडल द्वारा निर्देश देते हुए बताया कि अच्छे और बिल्कुल फिसड्डी विद्यार्थियों के मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यार्थी जिन्हें एक भी नंबर नहीं मिले हो या जिनके नंबर 90% से अधिक हों उनके उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दोबारा से की जाए। इसके अलावा एक या दो नंबर से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी की पात्रता से वंचित होने वाले विद्यार्थियों के मूल्यांकन पर भी ध्यान दिया जाएगा। जिसमें उत्तर पुस्तिका के पेज पर मिले अंकों को जो बने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

FAQs related to MP Board 10th 12th Exam Paper Leak 2023

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन कब से किया जाएगा?

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन 19 मार्च से किया जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन किस प्रकार से किया जाएगा? 

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन दो चरणों में किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में 15 मार्च तक हो चुका पेपर का मूल्यांकन 19 मार्च से एवं 15 मार्च के बाद होने वाले पेपरों का मूल्यांकन 5 अप्रैल के बाद से किया जाएगा।

Official Websitempbse.nic.in
Read More New update

Wednesday, 8 March 2023

Mp board time table change: एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल में फिर से हुआ बदलाव नया टाइम टेबल डाउनलोड करे

Mp board time table change: एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल में फिर से हुआ बदलाव नया टाइम टेबल डाउनलोड करे 

Mp board time table change:  जैसा की आप सबको पता है की एमपी बोर्ड का एग्जाम हो रहें है, लेकिन बोर्ड लगातार Mp board time table change कर रही। तो एमपी बोर्ड एकबार फिर से Mp board time table change कर दिया है।

Monday, 6 March 2023

MP Board IMPORTANT ALERTS

  1. हाईस्‍कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2022 के विषय विज्ञान की तिथि में संशोधन विषयक। (दिनांक 20/06/2022)
  2. डी.एल.एड. (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्‍य परीक्षा प्रथम/द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्‍य परीक्षा के परीक्षार्थियों हेतु ऑनलाईन परीक्षाफार्म भरने हेतु अंतिम अवसर 30/06/2022 तक प्रदान करने के संबंध में। (दिनांक 20/06/2022)
  3. वर्तमान में संचालित हायर सेकेण्‍डरी, व्‍यवसायिक पाठयक्रम (OLD)परीक्षा के लिये 10 ट्रेडों की परीक्षाओं का आयोजन बंद किये जाने के संबंध में। (06-06-22)
  4. वर्ष 2022 की हायर सेकण्‍डरी/हाईस्‍कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्‍डरी व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम(द्वितीय अवसर) परीक्षाओं के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में। (दिनांक 06/06/2022)
  5. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की पीएम ई-विद्या पहल के तहत शैक्षिक टीवी और रेडियो सामग्री के व्‍यापक प्रसार हेतु।
  6. डी.एल.एड. एवं डी.पी.एस.ई. पाठयक्रम संचालित संस्‍थाओं को सत्र 2022-23 हेतु नवीन संबद्वता एवं संबद्वता नवीनीकरण के संबंध में।

Wednesday, 11 January 2023

Excellence School Entrance Exam 2023-24 - to be held on March 13, 2023.

SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 : उत्कृष्ट Vidyalay (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2023-24 Online आवेदन की जानकारी

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOE/SOM) सत्र 2023-24 ऑनलाइन आवेदन संबंधी new update

उत्कृष्ट / मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि - 26 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी.

Admit Card SOE – SOM Exam 2023 - उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु दिनांक 13 March, 2023 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र mponline पर अपलोड होंगे, प्रवेश पत्र की लिंक आगे दी गई है। 

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24  

School of Excellence & Model School Entrance Exam 2023 ke Aawedan ki Jankari

उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) में प्रवेश सत्र 2023-24 

  • Excellence School Entrance Exam 2023-24 
  • Model School Entrance Exam 2023-24
  • School of Excellence Entrance Exam Merit List
  • Model School  Entrance Exam Merit List

School of Excellence / Model School Entrance Exam – जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 13 March 2022 को आयोजित होगी, SOE – SOM संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 Dec. 2022 से प्रारंभ होंगे.  SOE – SOM Entrance Exam 2023 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 – महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • SOE-SOM Exam 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 30/12/2022 (ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन हो चुकी है, आवेदन की Link इसी पोस्ट में आगे दी गई है)
  • परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि   - 20/01/2023 (mponline पर  प्रदर्शित तिथि)
  • आवेदन में त्रुटि सुधार अवधि – 30 Dec.2023 से 
  • परीक्षा तिथि – 13 मार्च. 2023 
  • परीक्षा केन्द्र – समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर.
  • परीक्षा आवेदन शुल्क – SOE & SOM प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100/- रूपये निर्धारित है, इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित है.
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 दिशा निर्देश 

Excellence and Model School Entrance Exam 2021 Guidelines

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के आयोजन के सम्बन्ध में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग) के अनुसार दिशा निर्देश.

प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 201 मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 26 Feb. 2023  प्रात: 09:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है। विस्तृत निर्देश इस प्रकार हैं – 

1. परीक्षा में प्रवेश की पात्रता - कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण / अध्ययनरत हो।

2.न्यूनतम अर्हता अंक -  विद्यालय में प्रवेश की अर्हता चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरीट लिस्ट (प्रावीण्य सूची) तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा 

3. आरक्षण - शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण जिलेवार दिया जायेगा।

4. परीक्षा केन्द्र - जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी। 

5 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया - वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा। आवेदन के समय आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अथया आधार पंजीयन आवश्यक है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.mpsdc.gov.in/rmsa www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है. सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की सुविधा हेतु मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जारी निर्देश की प्रति निकाल कर अपने पास रखे एवं विद्यार्थियों को अवगत कराये। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकता है। दूरभाष कमाक 0755-2552106 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है। Online आवेदन की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

विकल्प का चुनाव ऑनलाइन आवेदन पत्र में जिला उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल या दोनों प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने का विकल्प है। यदि आवेदक दोनों प्रवेश परीक्षा का चयन करता है तो उसका नाम उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल दोनों की मेरिट सूची में आयगा। जहाँ विद्यार्थी अपनी इच्छा से विद्यालय का चुनाव कर सकेगा।

6. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि - 30 दिसम्बर, 2022 से 20 जनवरी, 2023 (mponline पर  प्रदर्शित तिथि) तक निधारित की गई है।

7. नियंत्रक - यह प्रवेश परीक्षा जिला कलेक्टर के नियंत्रण में उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। संकलन केन्द्राधिकारी प्राचार्य नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय प्राचार्य / मॉडल स्कूल प्राचार्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे।

8. परीक्षा की तिथि (SOE/SOM Exam Date) - निर्धारित परीक्षा केन्द्रो मे दिनांक 26 फरवरी, 2023 (रविवार) प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। यदि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल विज्ञप्ति के माध्यम से दी जायेगी।

9. शुल्क (SOE/SOM Exam Fee) - सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क रु. 100/- का भुगतान कर भरा जा सकता है। स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाइट्स से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इसमें कियोस्क शुल्क राशि भी समाहित है। अतः 100/- के अतिरिक्त कोई राशि प्रदाय न करें।

New > 10. Admit Card Download करना - भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरात ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें। उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है। उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र mpsos तथा mponline पर पर उपलब्ध होंगे. SOE-SOM Exam 2023 Admit Card Download करने की link आगे दी जा रही है। आप Application Number और DOB दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र अपलोड होने पर डाउनलोड कर सकेंगे. 

11. ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि - भरे जा चुके आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर त्रुटि संशोधन हेतु दिनाक 30 दिसम्बर 2022 से ............... तक परीक्षार्थी द्वारा कराया जा सकेगा। इस हेतु प्रति विद्यार्थी रूपये 20/- संशोधन शुल्क कियोस्क को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल या क्रेडिट कार्ड से देना होगा।

SOE & SOM Syllabus – Model Question paper

परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण -

1. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक का काला बाल पॉइंट पेन, परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मडल की वेबसाइट में डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड, पासपोर्ट, अभ्यर्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत  है उस विद्यालय के प्राचार्य / प्रधान अध्यापक से सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जायेगा।

2. परीक्षा से सबंधित समस्त विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका आदि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। दूरभाष क्रमाक: 0755-2552106,  2671066 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है।

SOE-SOM Exam 2023-24 ऑनलाइन आवेदन लिंक  ओपन आवेदन की अंतिम तिथि 20/01/2023 

उत्कृष्ट (SOE)एवं मॉडल स्कूल (SOM) संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से प्रारंभ होने हैं. उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 की लिंक open हो गई है आप नीचे दी जा रही लिंक से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं -

ये भी देखिये -

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इस पोस्ट की लिंक को share जरुर कीजिए.

#mponline notification


जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2023-24Start dateEnd date
Application Form30/12/202220/01/2023
Edit Form30/12/202220/01/2023
Paid / Unpaid Receipt30/12/202220/01/2023

Today's Latest Posts by - e4you.in