Sunday, 16 July 2023

MP ITI ADMISSION 2023

 Mp की आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ - ITI ADMISSION 2023


• अगस्त 2023 से नये सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से प्रारंभ।


• समस्त आवेदकों को रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य ।


• दसवीं पश्चात आईटीआई में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी म.प्र. राज्य ओपन स्कूल / माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 12वीं समकक्षता योजना में 5564 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लाभ लिया गया है।

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योगों में भी कार्य करने का अनुभव।


• रोज़गार के सुनहरे अवसर प्रतिष्ठित उद्योगों में प्राप्त करें, जैसे- मारुति/ट्राइडेंट लि./व्ही.ई. कमर्शियल लि. / म.प्र. सहकारी दुग्ध संघ आदि के साथ एमओयू


• World Skills Competition में इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर

 प्रवेश विवरण एवं अन्य जानकारी

Today's Latest Posts by - e4you.in