Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
यह है बिज़नेस आईडिया
आप राख से ईंट बनाने की अपना बिज़नेस शुरू करे। फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी राख ईंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक बार 2 लाख रुपये का पूंजी निवेश करना होगा। आप इस बिज़नेस को शुरू करके बहुत ही आसानी से 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है। लोग सीमेंट की ईंट नाम से Fly Ash Brick को जानते है। महानगरों में आजकल इस ईट का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है यही डिमांड तो बहुत ज्यादा है।
फ्लाई ऐश ब्रिक्स को तैयार करने में फ्लाई ऐश, राख, सीमेंट और रेत आदि की आवश्यकता होती है। लोग चूना और जिप्सम के मिक्चर से भी इस ईट का निर्माण करते है। इसमें आपको 2 लाख रूपये और थोड़ी सी जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें आपके 2 लाख रूपये में से अधिकतर पैसे हो मशीनों में लगेंगे और मशीनों पर काम करने के लिए 4-5 लोगो की आवश्यकता होगी।
फ्लाई ऐश से बनी ईंटें मिट्टी की ईटों के मुकाबले ज्यादा उपयोगी होती है। यह मिट्टी से बानी ईंटों की अपेक्षा सस्ती होती है। इन ईटों में सीमेंट का उपयोग कम होता है। मकान में फिनिशिंग ज्यादा अच्छी होती है। राख से बनी होने के कारण नमी आने का डर नहीं होता है जिससे मकान की उम्र बढ़ती है। इसलिए इसकी डिमांड काफी तेज है।