Thursday, 20 April 2023

Rewa Panvel Weekly Express Special Train Time Table And Route: रेलवे ने रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे की सौगात! 24 अप्रैल से दौड़ेगी रीवा-पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, फटाफट से जानें टाइम टेबल और रूट के बारे में

Rewa Panvel Weekly Express Special Train Time Table And Route: रेलवे ने रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Rewa Panvel Weekly Express Special Train News: विंध्य के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

Rewa Panvel Weekly Express Special Train: यह है टाइम टेबल

बता दें की गाड़ी संख्या 01751 रीवा- पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2023 से 25.06.2023 तक प्रति सोमवार को रीवा स्टेशन से 00.30 बजे प्रस्थान कर 10.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 11.20 बजे हरदा पहुँचकर 11.22 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी

संख्या 01752 पनवेल- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.04.2023 से 27.06.2023 तक प्रति मंगलवार को पनवेल स्टेशन से 00.45 बजे प्रस्थान कर, 12.00 बजे हरदा पहुँचकर 12.02 बजे हरदा से प्रस्थान कर 13.05 बजे इटारसी पहुँचकर 13.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Rewa Panvel Weekly Express Special Train: कोच कम्पोजीशन

कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 105 यातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Rewa Panvel Weekly Express Special Train: गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी

Today's Latest Posts by - e4you.in