Friday, 21 April 2023

ये खेती किसानों को देगी मोटा मुनाफा - LemonGrass Farming

LemonGrass Farming: ये खेती किसानों को देगी मोटा मुनाफा, बस करना होगा ये काम

By e4you.in   Apr 2023

LemonGrass Farming: आजकल किसान कुछ हटकर खेती कर रहे है, ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके 

लेमन ग्रास (LemonGrass Farming) की खेती 

1- बारिश का मौसम लेमन ग्रास की बुआई के लिए सबसे अच्छा वक्त होता है. 
2- इस समय खेतों में पानी और हवा में आद्रता खूब होती है. 
3- ऐसा मौसम इस फसल के लिए अनुकूल होगा है और इसमें पौधे बड़ी आसानी से बड़े होते हैं.


मोटा मुनाफा कमाएं 
1- एक हेक्टेयर में एक बार में करीब 12-13 टन तक लेमनग्रास निकल जाती है. 
2- इस तरह आप साल भर में 60-65 टन पैदावार हासिल कर सकते हैं.
3- एक टन घास से तकरीबन 5 लीटर तेल निकलता है, जो मार्केट में 1200-1500 रुपये प्रति लीटर बिकता है. 
4- इस तरह आप सालाना 4-5 लाख रुपये की कमाई लेमन ग्रास से कर सकते हैं. 


इतना आएगा खर्च
1- एक हेक्टेयर में लेमन ग्रास की खेती करने पर  इसकी बुआई में आपको करीब 50 हजार रुपये की लागत आएगी. 
2- इसके बाद 6 से 7 साल तक की फुरसत.
3- बुआई, कटाई, निराई-गुड़ाई  मिलाकर आपको 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आता है. 
4- इस तरह आप इसती कम लागत में आसानी से 4 से 5 लाख रुपये मुनाफा कमा सकते हैं. 


लेमन ग्रास की खेती से मिलेंगे कई फायदे
1- सबसे बड़ा फायदा ये है कि लेमन ग्रास की खेती सूखे इलाकों में भी अच्छी होती है. 
2- इसे कम पानी में भी अच्छी फसल होती है. 
3- अच्छे रख-रखाव के लिए साल में 3-4 बार निराई-गुड़ाई करना ही काफी है. 
4- लेमनग्रास की खेती में एक ही बार खाद डालते हैं, बाद में इसकी जरूरत नहीं पड़ती. 
5- इस फसल में रोग भी बहुत कम लगते हैं, जिससे कीटनाशक पर खर्च नहीं करना पड़ता. 
6- इसकी पत्तियों का स्वाद कड़वा होता है, ऐसे में फसल जानवरों से बिल्कुल सुरक्षित रहती है.

Today's Latest Posts by - e4you.in