Friday, 21 April 2023

गर्मी से राहत पाने के कई तरीके देखें / Check out the many ways to beat the heat

गर्मियों से बचने के लिए मार्केट पर मिल रहे यह शानदार गैजेट्स 

E4you.in गैजेट डेस्क | देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई जगहों पर तो हीटवेव भी चलने लगी है. इसे कई स्थानों पर लू भी कहा जाता है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप गर्मी से राहत पा सकते हैं.

बता दें कि इन गैजेट्स में पोर्टेबल मिनी मास्क विथ कूलिंग फैन, USB डेस्क फैन, सोलर कैप विथ फैन, मिनी USB फैन आदि शामिल है. आप इन सभी गजट को आसानी से ई- कॉमर्स वेबसाइट और लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इनका इस्तेमाल करके आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्मियों से छुटकारा पाने के लिए अभी आर्डर करें यह गैजेट्स

पोर्टेबल मिनी मास्क विथ कूलिंग फैन: देश में इन दिनों फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है परंतु गर्मी में मास्क लगाना भी काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में आप कूलिंग फैन के साथ आने वाले पोर्टेबल मिनी मास्क को ले सकते हैं. यह मास्क आपको गर्मी के साथ- साथ कोरोना से भी बचाएगा.

हियांजू वियरेवल नैकबैंड फैन: Hianjoo की ओर से आने वाला यह वियरेवल नैकबैंड फैन अमेजन पर उपलब्ध है. आप इसे महज 699 रूपये में ऑर्डर कर सकते हैं. यह फैन 3 स्पीड एडजस्टेबल मोड के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो मैक्सिमम 12 घंटे तक का बैकअप देती है.

सोलर कैप विथ फैन: सोलर कैप विथ फैन को यूज करने के लिए चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती, कैप में लगा हुआ छोटा सा सोलर पैनल जैसे ही सूरज की रोशनी में आता है यह अपने आप ऑन हो जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप गर्मी से बच सकते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 1499 रुपए है. आप इसे आसानी से कैप में अटैच कर सकते हैं.

मिनी USB फैन: गर्मी से राहत पाने के लिए आप मिनी यूएसबी फैन भी ले सकते हैं यह साइज में काफी छोटा होता है, जिसे आप जेब में डाल कर आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं. साइज में छोटा होने की वजह से इसमें कोई भी खास फीचर नहीं दिया गया है. इसे आप यूएसबी से कनेक्ट करके ही चला सकते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 149 रूपये है, आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.

Today's Latest Posts by - e4you.in