Thursday, 20 April 2023

सुबह सुबह लोग चाय के साथ रस्क खाना ज्यादा पसंद करते हैं. रस्क खाना बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक सभी

Small Business Ideas: हाई डिमांड वाली इस चीज का बिजनेस करे शुरू, होगी लाखों की कमाई

हमारे देश में अगर कोई खाने से सम्बंधित बिज़नेस शुरू करते है तो ऐसे बिज़नेस बहुत ही कम फेल होते है। खाने-पीने से जुड़ी चीजें का बिज़नेस फेल नहीं होते हैं। अगर खाने-पिने के प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान दिया जाये और इसे मेंटेन किया जाए तो मार्केट में उसकी अच्छी पहचान बहुत ही जल्द बन जाती है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने का प्लान बना रहे है तो हम आज आपके लिए बहुत ही बढ़िया बिज़नेस आईडिया लेकर आये है अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते है तो महीने के लाखो रूपये कमा सकते है।

शुरू करे यह बिज़नेस

सुबह सुबह लोग चाय के साथ रस्क खाना ज्यादा पसंद करते हैं. रस्क खाना बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक सभी को बहुत पसंद होता है। भारत के मार्केट को देखे तो रस्क की डिमांड भी बहुत ज्यादा बनी रहती है। अगर आप रस्क बनाने का बिजनेस अभी शुरू करते हैं तो इसमें आप बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

किन-किन चीजों जरूरत होगी
अगर रस्क बनाने का बिजनेस आप शुरू करना चाहते है तो आपको रस्क बनाने के लिए कच्चा माल और मशीनों की आवश्यकता होगी। कच्चे माल में चीनी, मैदा, घी, ग्लूकोज, सूजी, इलाइची, दूधकस्टर्ड, यीस्ट, ब्रेड इंप्रूवर और नमक आदि सामान आपको चाहिए होंगे। यह सभी चीजे आपको अपने लोकल होलसेल मार्केट में मिल जायेगी। मशीनों की बात करे तो आपको सर्पिल मिक्सर मशीन, रस्क मोल्ड्स, डिवाइडर मशीन, रस्क स्लाइसर मशीन, पैकेजिंग मशीन रो रोटरी रैक ओवन मशीनों को खरीदना होगा।

बिजनेस में लागत और कमाई
आप इस बिज़नेस को छोटे लेबल पर 2 से 3 लाख में शुरू कर सकते है बिज़नेस के शुरुआत में आपको सभी मशीन नहीं खरीदनी है फिर जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता जाए आप मशीने खरीदते जाए और बिज़नेस को बड़े लेबल पर लेकर जा सकते है। आपका मुनाफा इस बात पर डिपेंड करेगा की आपके प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड कितनी है। अगर अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी आप बना कर रखते है तो मार्केट में आप अच्छी पकड़ बना सकते है।

Readmore 


Today's Latest Posts by - e4you.in