Saturday, 1 April 2023

आज 1 अप्रैल - ladli bahana Yojana new update

लाडली बहना योजना के फॉर्म हो रहे रिजेक्ट यह रही बड़ी वजह, यहाँ से देखे फॉर्म स्टेटस क्या हैं - e4you.in

Ladli bahana Yojana new update April 2023

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के बारे मैं लगभग सभी लोगों को पता हैं, और इस योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से भरे जाने लगे हैं, लेकिन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं, आज हम इस लेख मैं आपको इसी के बारे मैं बताने वाले हैं, जिससे आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो साथ मैं यह भी बताने वाले हैं, अगर आपका फॉर्म भर गया हैं तो फॉर्म का स्टेटस कैसे पता करे आइये जानते हैं

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक ऐसी पहल हैं, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ महिला का परिवार भी सशक्त होगा, और जब देश या प्रदेश की महिलाए सशक्त आत्म निर्भर होगी, तो हमारा समाज भी सशक्त होगी, जैसा की आपको पता होगा इस योजना ने सरकार पात्र महिलाओं को 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रति माह महिलाओं को देगी, जिससे महिला को आत्म निर्भर बनाया जा सके

क्यों हो रहे लाडली बहना योजना के फॉर्म रिजेक्ट

प्रदेश की बहनों लाडली बहना योजना के फॉर्म रिजेक्ट होने के पीछे कुछ कारण हैं, जिससे फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं, सबसे पहला कारण हैं, योजना की जरुरी शर्तो को पूरा ना करना आइये विस्तार से जानते हैं, आखिर क्यों हो रहे फॉर्म ख़ारिज क्या हैं वजह

  • इस योजाना के आदेवन फॉर्म रिजेक्ट या ख़ारिज होने की सबसे बड़ी वजह हैं आधार कार्ड मैं त्रुटी होना, जैसे नाम गलत होना, पता और जन्म तिथि सही नहीं होना, आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक नहीं होना आदि हैं, मतलब आधार कार्ड अपडेट नहीं होना और डाटा सामान न होना हैं
  • दूसरा बड़ा कारण हैं, योजना की जरुरी शर्तो को पूरा ना करना जैसे समग्र आई. डी. मैं आधार e-KYC नहीं होना और मोबाइल नंबर लिंक ना होना हैं, यह पूरा नहीं होने पर आवेदन की प्रिक्रिया को शुरू नहीं किया जा सकता है, या फॉर्म रिजेक्ट या ख़ारिज हो जाएगा
  • लाडली बहना योजना के फॉर्म रिजेक्ट होने की तीसरी बड़ी वहज हैं, बैंक खाते मैं DBT सक्रिय नहीं होना, या बैंक खाते मैं आधार कार्ड लिंक नहीं होना, अगर सीधे तौर पर कहा जाए तो बैंक खाते मैं आधार कार्ड से पैसा का अंतरण (आदान – प्रदान ) से हैं

यह कुछ कारण है, जिससे लाडली बहना योजना के फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं, फॉर्म भरने से पहले इन सभी दस्तावेजों को तैयार करो इसके बाद आवेदन फॉर्म भरे

आवेदन फॉर्म स्टेटस कैसे पता करे?

  • लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले योजना की अधिकारक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद आवेदन नंबर या समग्र आई. डी. नंबर डाले
  • इसके बाद कैप्चर कोड को डाले और खोजे पर क्लीक करे
  • अब आपके सामने आपको आवेदन स्थिति आ जाएगी

Today's Latest Posts by - e4you.in