Sunday, 8 January 2023

varg 3 MP TET 2023 - high school teacher eligibility test के लिए शैक्षणिक योग्यता

Varg 3 मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 

अध्याय 1(1)


मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) - पद कोड 01 पात्रता परीक्षा संबंधी विभागीय नियम


माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक ) : मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम, 2018 तथा मध्यप्रदेश राज्य जनजातीय कार्य विभाग (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 एवं समय समय पर जारी संशोधनों/नियम निर्देशों के अनुसार पात्रता परीक्षा निम्न शर्तों के अधीन आयोजित होगी -


1. पद का विवरण- माध्यमिक शिक्षक ( विषय शिक्षक )


पद की श्रेणी - तृतीय श्रेणी (अराजपत्रित)


आवेदन पत्र / निर्देश पुस्तिका - मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल एवं विभाग के निर्देशानुसार होगा। परीक्षा केन्द्र - मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल के निर्देशानुसार होगा। शैक्षणिक अर्हता :


संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष अथवा संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय


स्नातक (बी.एड)


अथवा


संबंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड.)


अथवा


कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.)


अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.ए.बी.एड. / बी.एस.सी. बी. एड. या बी.ए.एड./ बी.एससी.एड.) अथवा


संबंधित विषय में कम में कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी. एड. (विशेष शिक्षा)


नोट:- आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग व्यक्तियो के अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।


(3) संस्कृत पाठशाला के माध्यमिक शिक्षक (संस्कृत) के संबंध में संस्कृत साहित्य / व्याकरण आदि विषय के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में शास्त्री उपाधि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होगी। इसके अतिरिक्त बीएड / डीएड / डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य होगा।


शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह होने के लिये प्रवर्गवार न्यूनतम अंकों का प्रतिशत निम्नलिखित अनुसार होगा


6.


अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा पदनाम अन्य वर्ग / दिव्यांगजन / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 50% माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक ) 60%


स्पष्टीकरण


म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल


2.


प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023


Page 3


Today's Latest Posts by - e4you.in