Friday, 4 November 2022

MANIT Bhopal Job 2022 - Walk-in-Interview for Appointment of Temporary Faculty

 MANIT Bhopal अस्थाई संकाय पदों पर नियुक्ति हेतु बाक-इन-इंटरव्यु


अस्थाई संकाय पदों पर नियुक्ति हेतु वाक-इन-इंटरव्यु निम्नलिखित विभागों में
| आयोजित किये जाएगें :-
(1) गणित, बायोइन्फरमेटिक्स एवं संगणक अनुप्रयोग
(2) कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
जिन उम्मीदवारों ने अपने पूरे करियर में पहले से पाँच सेमेस्टर या इससे अधिक इस
संस्थान में सेवा की है, उनकी उम्मीदवारी पर विचार नही किया जायेगा। इच्छुक
उम्मीदवार आवेदन एवं रिज्यूम मय फोटोग्राफ एवं स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों को सम्बंधित
विभागाध्यक्ष कार्यालय में इंटरव्यु की दिनांक एवं समय पर या इससे पहले जमा कर
सकते है। डॉक्टरेट उपाधिधारी अर्हक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
योग्यता, पारिश्रमिक, इंटरव्यू की तिथि आदि के लिए विस्तृत विज्ञापन संस्थान की
वेबसाइट www.manit.ac.in पर देखा जा सकता है।

Today's Latest Posts by - e4you.in