नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की भर्ती के लिए नियम पुस्तिका
मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक क्रमश: एफ
1-3/2018/55-2 भोपाल दिनांक 26/05/2018 एवं क्रमांक एफ 4-66/2014/55-2 भोपाल दिनांक 26/12/2020
द्वारा परिचारिका, सह-चिकित्सकीय एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग की विभिन्न पद स्वीकृत किये गए हैं। उक्त पदों की
पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप क्रमांक क्रमश: एफ 2-06/2018/1-55
भोपाल दिनांक 07-04-2018 एवं 20-04-2018 द्वारा स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय आदर्श सेवा
नियम 2018 एवं स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 जारी किये हैं। उक्त
नियमों के अनुक्रम में स्कूल ऑफ एक्सीलैंस इन पल्मोनरी मेडिसिन ने.सु.चं. बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर हेतु
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक क्रमश: 557/स्था /अराज/2021 भोपाल दिनांक
08/06/2021 द्वारा सह-चिकित्सकीय संवर्ग की अनुसूचियां एवं पत्र क्रमांक 554 / स्था/अराज/2021 भोपाल दिनांक
08/06/2021 द्वारा गैर-शैक्षणिक संवर्ग की अनुसूचियां जारी की गयी हैं जिनके आधार पर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
इन पल्मोनरी मेडिसिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की स्थापना के अंतर्गत सह-चिकित्सकीय
संवर्ग, गैर-शैक्षणिक संवर्ग एवं परिचारिका संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संभागायुक्त जबलपुर / अध्यक्ष
कार्यकारिणी समिति से अनुमोदन प्राप्त किया गया है। उपरोक्त के अनुक्रम में एक्स-रे टैक्नीशियन, टीबी एचव्ही,
(सह-चिकित्सकीय संवर्ग) एवं डायटीशियन, सोशल वर्कर, सहायक ग्रेड-03, भृत्य (गैर-शैक्षणिक संवर्ग) के रिक्त पदों
की पूर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से विज्ञापन की निर्धारित शर्तों के अधीन एम.पी. ऑनलाईन www.mponline.gov.in
के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवश्यक विवरण इस प्रकार है:
सह-चिकित्सकीय संवर्ग एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के पदों पर आवेदन का प्रारूप एम. पी. ऑनलाईन की
वेबसाईट www.mponline.gov.in पर ऑनलाईन उपलब्ध रहेगा तथा आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक / /2022
रात्रि 12 बजे तक आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
कुल पद 11
Recruitment of NetaJi Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur | |||||
Application Form | 25/05/2022 | 24/06/2022 | यहां क्लिक करें | ||
Paid/Unpaid Receipt | 25/05/2022 | 24/06/2022 | यहां क्लिक करें |