कॉटन के कपड़े में शादी कार्ड छापने का आईडिया
यह इमेज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है इससे देखकर मेरा मन बेहद प्रसन्न हुआ क्योंकि शादी कार्ड छापना लोग बंद नहीं कर रहे हैं इतना अत्याधिक आधुनिक युग आ चुका है व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर बहुत से माध्यम है तब भी लोग कार्ड छप आते हैं क्योंकि इसमें लोग अपना प्रतिष्ठा की बात मानते हैं दूसरी बात यह भी है कि जो लोग काटते हैं उनकी रोजी-रटी का भी सवाल है
रुमाल पर कार्ड पर छापा जाता है तो यह काम प्रतिष्ठा और कार्ड छापने वाले के रोजी-रोटी दोनों को बचा के रखता है।
शादी की पत्रिका रुमाल पर छपवाई. दो बार धोने पर प्रिंट निकल जाएगा फिर
रुमाल काम में लें।
हम लोग शानोशौकत में पैसा बर्बाद करते हैं। महँगे महँगे कार्ड छपवाते है,
बाद में वो किसी काम नही आते इधर उधर कुड़े में पड़े रहते हैं।
हम भी पर्यावरण व पैसे दोनों को बचा सकते है।
इस पर विचार करे और अमल में लाये।