Friday 1 April 2022

क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एच.आई.जी. 190-191 नेहरू नगर रीवा (म.प्र.)

 भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की पर्यावरण प्रभाव आंकलन (ई.आई.ए.) अधिसूचना क्रमांक एस.ओ. 1533 दिनांक 14.09.2006 यथा संशोधित के प्रावधानों के अंतर्गत मेसर्स मध्य प्रदेश मिनरल्स सप्लाई कंपनी बाक्साइट माईन ग्राम सलैया तहसील सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) खसरा नं. 50 पार्ट, लीज एरिया 16.18 हेक्टे. क्षमता 40010 टन/ वर्ष एवं ओव्हर वर्डन 1750 घन मीटर प्रतिवर्ष के लिये भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गठित राज्य स्तरीय विशेषज्ञ आंकलन समिति से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने के अनुकम मे लोक सुनवाई कराने हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल मे आवेदन किया गया है, उक्त परियोजना से संबंधित ई.आई.ए. रिपोर्ट एवं परियोजना के कार्यकारी सारांश हिन्दी व अंग्रेजी मे साफ्ट कापी सहित का अवलोकन (1) कार्यालय कलेक्टर रीवा (2) कार्यालय जिला पंचायत रीवा (3) कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रीवा (4) कार्यालय ग्राम पंचायत ग्राम देवगॉव कला, तहसील- सेमरिया जिला-रीवा (5) अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय केन्द्रीय पर्यावरण भवन लिंक रोड क्रमांक 3 राजयोग भवन के पास ई-5 अरेरा कालोनी भोपाल (6) मुख्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ई-5 अरेरा कालोनी भोपाल एवं ( 7 ) क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एच.आई.जी. 190-191 नेहरू नगर रीवा (म.प्र.) मे कार्यालयीन समय में किया जा सकता है तथा इसे बोर्ड की बेवसाइट www.mppcb.nic.in पर भी देखा सकता है। जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त परियोजना के पर्यावरणीय विषय के संबंध में कोई सुझाव विचार, टीका टिप्पणी एवं आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह इस सूचना के जारी होने के दिनांक से 30 दिवस के अंदर क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एच.आई.जी. 190-191 नेहरू नगर रीवा (म.प्र.) के कार्यालय में मौखिक अथवा लिखित रूप से कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। इस परियोजना के लिये लोक सुनवाई दिनांक 31.05.2022 दिन मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे से मेसर्स मध्य प्रदेश मिनरल्स सप्लाई कंपनी बाक्साइट माईन ग्राम सलैया तहसील सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) के माईनिंग लीज एरिया में आयोजित की जावेगी, जिसमे भी सुझाव विचार टीका टिप्पणी एवं आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

Today's Latest Posts by - mamaji - e4you.in