Wednesday, 23 March 2022

job fair - 26 March 2022 को टीआरएस कॉलेज रीवा में लगेगा रोजगार मेला

रोजगार मेला, जिला रीवा(26.03.2022)

मध्यप्रदेश शासन की जाब फेयर योजना अन्तर्गत कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप तथा टी.आर.एस. कालेज रीवा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किये जाएंगे।


Job alert ke liye telegram group join Karen

रोजगार पंजीयन के लिए लिंक  http://mprojgar.gov.in/JobSeekerRegistration

 रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अप्लाई लिंक नीचे है

 https://forms.gle/vrjdMMaMF6neys857

गूगल फॉर्म्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित 25.03.2022 तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते है। रोजगार मेले का आयोजन TRS College, रीवा में दिनाँक 26.03.2022 को सुबह 10 बजे से किया गया है।

 *Please share with needy candidates.*

Today's Latest Posts by - e4you.in