Saturday, 12 March 2022

contract teacher recruitment - Kendriya Vidyalaya Ambala, Haryana

Ambala Haryana - केंदीय विद्यालय क्रमांक 2, 3 एवं 4, अम्बाला छावनी
साक्षात्कार सूचना 


नोट:-1.आवेदन पत्र एवं शैक्षिक योग्यता विद्यालय की वेबसाइट www.no2ambalacantt.kvs.ac.in,
www.no3ambalacantt.kys.ac.in www.no4ambalacantt.kvs.ac.in पर उपलब्ध है। 

2. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्रों के साथ सम्बंधित विद्यालय के कार्यालय में स्वयं या डाक
द्वारा 15.03.2021 तक प्रेषित करें। 

3. साक्षात्कार का समय प्रात: 9:00 बजे है एवं साक्षात्कार के समय सभी उम्मीदवार मूल प्रमाणपत्र लेकर आएं। 

4. एक से अधिक पद के लिए अलग से आवेदन करें। 

5. उक्त विज्ञापन पूर्णत: अस्थायी नियुक्ति हेतु है जिसके कार्यकाल की गारंटी नहीं दी जा सकती। प्राचार्य/प्राचार्या
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2.3.4, अम्बाला छावनी
-

Today's Latest Posts by - e4you.in