Friday, 31 December 2021

MP - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश भर्ती - National Health Mission, Madhya Pradesh Recruitment

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश

(लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन)
- विज्ञापन:-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, म0प्र0 के अंतर्गत संविदा आधार पर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य/जिला स्तरीय संविदा पदो की
पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। यह अनुबंध 31 मार्च 2022 तक के लिये होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत अनुसार
नवीनीकृत किया जा सकेगा।

भर्ती किए जाने वाले पदों के नाम - 

सहायक कार्यक्रम प्रबंधकAssistant program manager
पब्लिक हैल्थ मैनेजरPublic Health Manager
कम्युनिटी प्रोसेस सलाहकारCommunity Process Advisor
एम.आई.एस.डाटा असिसटेन्टMIS.Data Assistant

आवेदन सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल www.sams.co.in के माध्यम से किया जा सकता है, आवेदन के लिए लिंक दिनांक 20.01.2022 से
उपलब्ध किया जायेगा। ऑन लाईन जमा करने की अतिम तिथि 20.02.2022 है। ऑफ लाईन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य / स्वीकार नही
किया जावेगा। उपरोक्त संविदा रिक्त पदों की नियम पुस्तिका सेम्स लिमिटेड के बेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
-----------------------------------

मध्य प्रदेश की अन्य भर्ती इन्हें भी देखें



Today's Latest Posts by - e4you.in