Sunday, 23 January 2022

Mp Govt Doctors Requirement - भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग

मध्यप्रदेश शासन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत संचालित गैस राहत चिकित्सा इकाईयों वरिष्ठ परामर्शी, परामर्शी एवं विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति की जाने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 

उक्त आवेदन पत्र संचालनालय, गैस राहत एवं पुनर्वास, 01, शिवाजी नगर, भोपाल से विज्ञप्ति प्रकाशन की दिनांक से दिनांक 31.01.2022 (दिन सोमवार) तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु. 500/- (रु. पाँच सौ मात्र) तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु. 250/- (रु. दो सौ पचास मात्र) का संचालक, गैस राहत एवं पुनर्वास, भोपाल के नाम का बैंक ड्राफ्ट देकर आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ समक्ष में या पंजीकृत डाक द्वारा दिनांक 31.01.2022 (दिस सोमवार) सायं 5.00 बजे तक संचालनालय, गैस राहत एवं पुनर्वास, 01, शिवाजी नगर, भोपाल-462001 में जमा कर सकते हैं। डाक के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र भी उक्त निर्धारित दिनांक एवं निर्धारित समय तक प्राप्त होना अनिवार्य है। किसी भी डाक विलम्ब के लिए यह कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा, निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह विज्ञापन विभागीय वेबसाइट www.bgtrrd.mp.gov.in पर भी देखा जा सकता है।


Today's Latest Posts by - e4you.in